बांग्लादेशी दिग्गज तमीम इकबाल ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास, क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज
9 फरवरी। बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डायनामाइट्स को 17 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। पूरा स्कोरकार्ड फाइनल मैच में कोमिला विक्टोरियंस के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने गजब की...
9 फरवरी। बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डायनामाइट्स को 17 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। पूरा स्कोरकार्ड
फाइनल मैच में कोमिला विक्टोरियंस के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने गजब की धुआंधार बल्लेबाजी की और केनल 61 गेंद पर नाबाद 141 रन बनाए।
Trending
तमीम इकबाल ने टी-20 क्रिकेट में एक नया इतिहास जोड़ दिया है। तमीम इकबाल के द्वारा खेली गई 141 रन की पारी टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में खेली गई पारी दूसरी सबसे बड़ी पारी है।
इस मामले में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं। क्रिस गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2017-18 के फाइनल में नाबाद 146 रन की पारी खेली थी।
Highest scores in T20 tournament finals:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) February 8, 2019
146* Chris Gayle (BPL 2017/18)
141* TAMIM IQBAL (BPL 2018/19)
117* Shane Watson (IPL 2018) #BPL