मुंबईकर रोहित - रहाणे ने एक साथ मिलकर टेस्ट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप
20 अक्टूबर। टेस्ट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक भारत के तरफ से जमाने वाले रहाणे दूसरे बल्लेबाज हैं। पूर्व कप्तान अजहर ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर में कुल 16 शतक जमाए
20 अक्टूबर। टेस्ट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक भारत के तरफ से जमाने वाले रहाणे दूसरे बल्लेबाज हैं। पूर्व कप्तान अजहर ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर में कुल 16 शतक जमाए थे। गौरतलब है कि रहाणे 115 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा।
रहाणे ने आउट होने से पहले रोहित शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 267 रनों की साझेदारी की।जो भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड है।
Trending
इससे पहले इसी टेस्ट सीरीज में विशाखापट्नम में रोहित - मयंक ने 317 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए की थी।
वहीं साल 2008 में चेन्नई टेस्ट में द्रविड़ और सहवाग ने 268 रनों की साझेदारी की थी।
Highest stands for India v South Africa in Tests:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 20, 2019
317 : Mayank Agarwal/Rohit Sharma, Vizag, 2019
268 : Rahul Dravid/Virender Sehwag, Chennai, 2008
267 : Ajinkya Rahane/Rohit Sharma, Ranchi, 2019*#INDvSA