Cricket Image for 373.3 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर इस खिलाड़ी ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, (Image Source: ECS)
रोमानिया ने शनिवार (26 जून) को सोफिया के नेशनल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए टी-20 मुकाबले में सर्बिया को 10 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्बिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। इसके जवाब में रोमानिया ने सिर्फ 5.4 ओवर यानी सिर्फ 34 गेंदों में बिना विकेट गवांए आसानी से जीत हासिल कर ली।
रोमानिया की जीत के हीरो रहे ओपनिंग बल्लेबाज तरनजीत सिंह और रमेश सतीसान (Ramesh Satheesan)। तरनजीत ने 19 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। वहीं रमेश ने 15 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 373.3 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।