Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : प्रशांत, सुमीत के शतकों से हिमाचल सम्मानजनक स्थिति में

भुवनेश्वर, 6 अक्टूबर।  रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच के पहले दिन हिमाचल प्रदेश ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ सात विकेट पर 318 रन बना लिए हैं। हिमाचल के लिए प्रशांत चोपड़ा (117) और सुमीत वर्मा (नाबाद 116) ने

Advertisement
रणजी ट्रॉफी : प्रशांत, सुमीत के शतकों से हिमाचल सम्मानजनक स्थिति में
रणजी ट्रॉफी : प्रशांत, सुमीत के शतकों से हिमाचल सम्मानजनक स्थिति में ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 07, 2016 • 12:31 AM

भुवनेश्वर, 6 अक्टूबर।  रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच के पहले दिन हिमाचल प्रदेश ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ सात विकेट पर 318 रन बना लिए हैं। हिमाचल के लिए प्रशांत चोपड़ा (117) और सुमीत वर्मा (नाबाद 116) ने शतकीय पारियां खेलीं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 07, 2016 • 12:31 AM

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है सबसे खूबसूरत, अदाएं घायल करने वाली हैं

हालांकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे हिमाचल की एक समय हालत खराब नजर आ रही थी और 103 रन पर उसके पांच विकेट गिर चुके थे। इसके बाद लेकिन एक छोर संभालकर खड़े प्रशांत को सुमीत का अच्छा साथ मिला।

BREAKING: धोनी ने ली नई जिम्मेदारी, रणजी ट्रॉफी में इस टीम के साथ होगें..

दोनों ने छठे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी निभाई। प्रशांत ने 152 गेंदों की अपनी बेहतरीन पारी में 20 चौके लगाए। प्रशांत 192 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। प्रशांत के लौटने के बाद प्रथम श्रेणी में पदार्पण मैच खेलने उतरे मयंक डागर (42) ने सुमीत के साथ सातवें विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर हिमाचल को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

SHOCKING: इस वजह से वनडे टीम में नहीं लिया गया युवराज को तो वहीं रैना की वापसी का राज खुला

डागर दिन के आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उन्होंने 76 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। अंत तक नाबाद लौटे सुमीत अब तक 156 गेंदों का सामना कर चुके हैं, जिसमें वह 12 चौके और तीन छक्के जमा चुके हैं। आंध्र के लिए डी. शिव कुमार और सीवी स्टेफान ने दो-दो विकेट लिए।

OMG: युवराज और गंभीर को मिला धोखा, इनके बदले टीम में शामिल हुआ धोनी का चहेता खिलाड़ी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement