आईपीएल 2021 के 53 वें मुकाबले में जब पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टॉस के लिए उतरे तब उनके एक जवाब ने पूरे सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया। टॉस के वक्त धोनी से जब डैनी मॉरिसन ने यह पूछा कि क्या वह अगले साल भी चेन्नई के लिए पीली जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे इसका जवाब देते हुए धोनी ने कहा कि आईपीएल 2022 में वह पीली जर्सी में दिखेंगे, लेकिन पता नहीं कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर या किसी अन्य भूमिका में होंगे।
तब टॉस के दौरान धोनी ने कहा,"मुझे अगले साल पीली जर्सी में देख सकते हैं। लेकिन क्या मैं सीएसके के लिए खेलूंगा? इसके आस-पास बहुत सारी अनिश्चितताएं हैं, एक साधारण कारण यह है कि हमारे पास दो नई टीमें आ रही हैं। हम रिटेंसन नीति नहीं जानते हैं। हम नहीं जानते कि हम कितने विदेशी, भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं।"
महेंद्र सिंह धोनी के इस बयान को सुनकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर शेन वॉटसन को भी थोड़ा धक्का लगा है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा," धोनी के मुंह से ऐसा जवाब सुनकर थोड़ा अलग लगा जो उन्होंने पिछले साल बहुत ही आत्मविश्वास के साथ Yes कहा था कि वह फिर से वापसी करेंगे। उनके जुबान से ऐसा सुनना कि देखते हैं क्या होगा और नीलामी में इस तरह की चीजें होंगी और नई टीमें आएंगी। मुझे ऐसा सुनकर लगता है कि वाह पीली जर्सी में दिखेंगे लेकिन शायद एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि मेंटर के तौर पर जो किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए एक अहम रोल होगा।"