लंदन/नई दिल्ली, 4जुलाई (हि.स.)। ऐतिहासिक लॉर्ड्स का मैदान एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। क्रिकेट से संन्यास ले चुके महान बल्लेबाज सचिन और दुनिया भर के गेंदबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले वार्न की टीमें कल आमने सामने होगीं।
इन दो दिग्गजों के अलावा कई और क्रिकेट के महान खिलाडी इन दो धुरंधरों की टीमों में होंगे, जिनमें ब्रायन लारा, राहुल द्रविड़, एडम गिलक्रिस्ट व ब्रेट ली शामिल हैं। वहीं, युवराज सिंह और विरेंद्र सहवाग भी इस ऐतिहासिक मैच में अपना नाम दर्ज करायेंगे।
इस मैच का आयोजन ऐतिहासिक लॉर्ड्स के के दो सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
इस बाइसेनेट्री सेलिब्रेशन मैच में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की आगुवाई वाली मेलबर्न क्रिकेट क्लब शेन वार्न की रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन को चुनौती देगी। संन्यास के लगभग सात माह बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलने जा रहे सचिन को खेलते हुए देखने का उनके प्रेमी बेसब्री से इंताजार कर रहे है।