Advertisement
Advertisement
Advertisement

इतिहास रचने को तैयार ऐतिहासिक लॉर्ड्स, सचिन और वॉर्न के बीच छिडेगी जंग

ऐतिहासिक लॉर्ड्स का मैदान एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। क्रिकेट से संन्यास ले चुके महान बल्लेबाज सचिन और दुनिया भर के गेंदबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले वार्न की टीमें कल आमने सामने होगीं।

Advertisement
MCC Vs RoW
MCC Vs RoW ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 10:22 AM

लंदन/नई दिल्ली, 4जुलाई (हि.स.)। ऐतिहासिक लॉर्ड्स का मैदान एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। क्रिकेट से संन्यास ले चुके महान बल्लेबाज सचिन और दुनिया भर के गेंदबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले वार्न की टीमें कल आमने सामने होगीं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 10:22 AM

इन दो दिग्गजों के अलावा कई और क्रिकेट के महान खिलाडी इन दो धुरंधरों की टीमों में होंगे, जिनमें ब्रायन लारा, राहुल द्रविड़, एडम गिलक्रिस्ट व ब्रेट ली शामिल हैं। वहीं, युवराज सिंह और विरेंद्र सहवाग भी इस ऐतिहासिक मैच में अपना नाम दर्ज करायेंगे।

Trending

इस मैच का आयोजन ऐतिहासिक लॉर्ड्स के के दो सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
इस बाइसेनेट्री सेलिब्रेशन मैच में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की आगुवाई वाली मेलबर्न क्रिकेट क्लब शेन वार्न की रेस्ट ऑफ व‌र्ल्ड इलेवन को चुनौती देगी। संन्यास के लगभग सात माह बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलने जा रहे सचिन को खेलते हुए देखने का उनके प्रेमी बेसब्री से इंताजार कर रहे है।

एमसीसी और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की टीम इस प्रकार है। 

मेलबोर्न क्रिकेट क्लब : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), राहुल द्रविड़, शिवनारायण चंद्रपाल,  आरोन फिंच, ब्रायन लारा, क्रिस रीड (विकेटकीपर), ब्रेट ली, उमर गुल, सईद अजमल, शॉन टेट, डेनियल विटोरी । 

रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड : शेन वॉर्न (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, शाहिद अफरीदी, पॉल कोलिंगवुड, टीनो बेस्ट, युवराज सिंह, मुथैया मुरलीधरन, पीटर सिडल, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), केविन पीटरसन, तमीम इकबाल ।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement