Advertisement

भारत- साउथ अफ्रीका के वनडे में बना बड़ा गजब रिकॉर्ड, 51 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

India Women vs South Africa Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (19 जून) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 4 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम

Advertisement
भारत- साउथ अफ्रीका के वनडे में बना बड़ा गजब रिकॉर्ड, 51 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारत- साउथ अफ्रीका के वनडे में बना बड़ा गजब रिकॉर्ड, 51 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 19, 2024 • 10:44 PM

India Women vs South Africa Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (19 जून) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 4 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 19, 2024 • 10:44 PM

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सीरीज में अपना लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 120 गेंदों में 18 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 136 रन की पारी खेली।  वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के जड़े।

Trending

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने तगड़ा पलटवार किया और निर्धारित ओवर में 6 विकेट गवाकर 321 रन बनाए। मेहमान टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट 135 गेंदों में नाबाद 135 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं मिडल ऑर्डर में मैरिज़ान कप्प ने 94 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 144 रन की पारी खेली।

महिला वनडे क्रिकेट के 51 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक मैच में 4 बैटर ने शतक लगाया है। 

Also Read: Live Score

सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच इस मैदान पर ही रविवार (23 जून) को खेला जाएगा। इसके बाद एकमात्र टेस्ट और फिर तीन टी-20 इंटनरेशनल मैच की सीरीज आयोजित होगी। 
 

Advertisement

Advertisement