Rohit Sharma (Google Search)
8 दिसंबर,नई दिल्ली। तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (8 दिसंबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरा टी-20 मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित अगर इस मैच में 1 छक्का मारने में कामयाब होते हैं तो वह 400 इंटरनेशनल छक्के मारने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476) और वेस्टइंडीज ते क्रिस गेल (534) यह मुकाम छू चुके हैं।
रोहित ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 52 छक्के, वनडे में 232 छक्के और टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 115 छक्के जड़े हैं।