हॉन्ग कॉन्ग के Ateeq Iqbal ने किया कमाल, भुवनेश्वर कुमार के अनोखे T20I रिकॉर्ड की बराबरी (Image Source: AFP)
Afghanistan vs Hong Kong Asia Cup 2025: हॉन्ग-कॉन्ग के तेज गेंदबाज अतीक इकबाल (Ateeq Iqbal) ने मंगलवार (9 सितंबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
हॉन्ग-कॉन्ग के लिए दूसरा ओवर डालने आए इकबाल ने सात रन दिए। इसके बाद वह चौथे ओवर में आक्रामण पर दोबारा लौटे। इस ओवर में इकबाल ने कोई रन नहीं दिया औऱ इब्राहिम जादरान का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया।
इकबाल टी-20 एशिया कप के इतिहास के चौथे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पावरप्ले (एक से छह ओवर के बीच) में विकेट मेडन ओवर डाला है। इससे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और शाहनवाज दहानी, भारत के भुवनेश्वर कुमार ने ही यह कारनामा किया था।