Advertisement

एशिया कप क्वालिफायर: यूएई ने हॉंग -कॉंग को 6 विकेट से हराया

21 फऱवरी, फतुल्लाह । एशिया कप क्वालिफायर राउंड के चौथे मुकाबले में यूएई ने हॉंग -कॉंग को 6 विकेट से हराया। स्कोर कार्ड टॉस: हॉंग -कॉंग  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वैन्यू: खान साहेब उस्मान अली

Advertisement
एशिया कप क्वालिफायर: हॉंग -कॉंग बनाम यूएई
एशिया कप क्वालिफायर: हॉंग -कॉंग बनाम यूएई ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 21, 2016 • 02:30 PM

21 फऱवरी, फतुल्लाह । एशिया कप क्वालिफायर राउंड के चौथे मुकाबले में यूएई ने हॉंग -कॉंग को 6 विकेट से हराया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 21, 2016 • 02:30 PM

स्कोर कार्ड

Trending

टॉस: हॉंग -कॉंग  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वैन्यू: खान साहेब उस्मान अली आउटर स्टेडियम, फतुल्लाह

हॉंग -कॉंग: पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉग - कॉग ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन की पारी खेली। हॉग कॉग के तरफ से बाबर हयात ने 54 रन बनाए तो साथ ही निजाकत खान ने 28 और मार्क चैपमैन ने 29 रन की पारी खेली। यूएई के तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद नवीद ने 3 विकेट और अहमद जावेद ने 2 विकेट चटकाए।

यूएई: यूएई- 146 रन का पीछा करने उतरी यूएई की टीम ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच जीत लिया। यूएई के तरफ से मोहम्मद शहजाद ने 52 रन बनाए तो साथ ही मोहम्मद उस्मान ने 41 रन की पारी खेली। हॉग- कॉग के तरफ से गेंदबाजी में नदीम अहमद , तनवीर अफजल और मार्क चैपमैन को 1- 1 विकेट मिला।

टीमें
हॉंग-कॉंग: मार्क चैपमैन,  तनवीर अफजल (कप्तान), क्रिस्टोफर कार्टर (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, किंचित शाह, बाबर हयात, हसीब अमजद, निजाकत खान, नदीम अहमद, वकास खान, एजाज खान।

यूएई: रोहन मुस्तफा, मुहम्मद कलीम, अमजद जावेद (कप्तान), उस्मान मुश्ताक, फरहान अहमद, शैमन अनवर, स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद उस्मान, अहमद रजा, मोहम्मद नवीद

Advertisement

TAGS
Advertisement