इस साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक, आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2026 मिनी ऑक्शन के लिए मंच तैयार है। ये बड़ा इवेंट आज यानि 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है और टूर्नामेंट के 19वें एडिशन से पहले 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगी। ये ध्यान देने वाली बात है कि इस इवेंट में कुल 350 खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे।
कैमरुन ग्रीन, वेंकटेश अय्यर और लियाम लिविंगस्टोन जैसे कुछ नाम ऑक्शन पूल में मौजूद रहेंगे और उम्मीद है कि ऑक्शन में उन्हें अच्छी कीमत मिलेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे बड़े पर्स के साथ ऑक्शन में जाएगा और ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इस इवेंट में कैसा प्रदर्शन करती है। इसके अलावा, कई लोगों ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन को उस खिलाड़ी के रूप में बताया है जिसे ऑक्शन में फ्रेंचाइजी से सबसे ज़्यादा कीमत मिल सकती है।
हालांकि, इस बीच कुछ फैंस के मन में ये सवाल घूम रहा है कि वो इस मिनी ऑक्शन को टीवी पर और लाइव स्ट्रीम करके कहां देख पाएंगे। तो चलिए आपकी दुविधा को हम दूर करते हैं और स्ट्रीमिंग डिटेल्स से जुड़े सारे सवालों का जवाब देते हैं।