भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत शानदार तरीके से की और ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 295 रन की करारी मात दी। इस जीत ने उन्हें ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर एक कदम आगे बढ़ाया, लेकिन खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही क्योंकि एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में उन्हें 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के साथ भारत ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर खिसक गया। वहीं साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करके पहले स्थान पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ बाकी दो मैचों में से एक मैच जीतना होगा। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है।
World Test Championship Table 2024-25 India 3rd position par aa gya hai #wtcfinal #ICC #AUSvsIND #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/P3wJubZ0WF
— niteesh pratap singh (@niteeshprataps1) December 9, 2024
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक स्थान लगभग पक्का हो चुका है, अब दबाव भारत पर होगा। फाइनल में पहुंचने के लिए रोहित शर्मा की टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाकी तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत एक भी मैच हार नहीं सकता। अगर ऐसा हुआ, तो टीम का ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होना तय हो जाएगा। उन्हें सीरीज 3-1 से जीतनी होगी। अगर सीरीज 2-1 से जीतते हैं, तो भी फाइनल में जगह मिलना पक्का नहीं होगा।
Can India Make it to the WTC Final?#AUSvIND #Australia #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/utrrwCfiUg
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 9, 2024