How Can India Qualify For WTC 2025 Final: भारतीय क्रिकेट टीम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 25 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने मेजबान भारतीय टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। भारत की धरती पर पहली पार भारतीय टीम तीन टेस्ट की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हुई है। मुंबई टेस्ट में मिली इस हार के साथ ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है।
भारत WTC 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम का पॉइंट्स प्रतिशत अब 58.33 हो गया है और मौजूदा WTC चैंपियनशिप, जिसने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2024 में खेला था वो 62.50 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ टेबल में टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। श्रीलंका तीसरे नंबर पर है, जिसका पॉइंट्स प्रतिशत 55.56 है। जबकि 54.54 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर आ गई हैं।
टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कैसे पहुंच सकती है