India’s WTC Final Scenarios: भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी चौथे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के पहले दो दिन के खेल में भारतीय टीम काफी पिछड़ी हुई दिखी। भारत के लिए मौजूदा स्थिति से जीत हासिल करना बेहद असंभव है। मेलबर्न टेस्ट में हार या ड्रॉ का मतलब है कि सिडनी में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम की WTC 2025 फाइनल की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी।
पिछले हफ़्ते ब्रिसबेन में ड्रॉ के बाद भारत का WTC पॉइंट प्रतिशत (PCT) 57.29 से गिरकर 55.88 हो गया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम WTC पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ़्रीका (63.33) औऱ ऑस्ट्रेलिया (58.89) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। अगर पाकिस्तान हार जाता है तो साउथ अफ्रीका अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। यानी दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत में टक्कर रहेगी।
भारत के पास मौजूदा WTC चक्र में मेलबर्न के बाद सिर्फ एक टेस्ट बचा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।