टीम इंडिया अगर मेलबर्न टेस्ट हारी या हुआ ड्रॉ, तो कैसे पहुंचेगी WTC Final में, समझ लीजिए पूरा गणित
India’s WTC Final Scenarios: भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी चौथे...
India’s WTC Final Scenarios: भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी चौथे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के पहले दो दिन के खेल में भारतीय टीम काफी पिछड़ी हुई दिखी। भारत के लिए मौजूदा स्थिति से जीत हासिल करना बेहद असंभव है। मेलबर्न टेस्ट में हार या ड्रॉ का मतलब है कि सिडनी में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम की WTC 2025 फाइनल की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी।
पिछले हफ़्ते ब्रिसबेन में ड्रॉ के बाद भारत का WTC पॉइंट प्रतिशत (PCT) 57.29 से गिरकर 55.88 हो गया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम WTC पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ़्रीका (63.33) औऱ ऑस्ट्रेलिया (58.89) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। अगर पाकिस्तान हार जाता है तो साउथ अफ्रीका अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। यानी दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत में टक्कर रहेगी।
Trending
भारत के पास मौजूदा WTC चक्र में मेलबर्न के बाद सिर्फ एक टेस्ट बचा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
क्या मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया कर पाएगी क्वालीफाई ( India’s WTC final scenarios)
- अगर भारत मेलबर्न टेस्ट हार जाता है लेकिन सिडनी में जीत के साथ सीरीज 2-2 से बराबर कर लेता है, तो भारत 126 पॉइंट्स और 55.26 पॉइंट प्रतिश के साथ अपना सफर खत्म करेगा। ऑस्ट्रेलिया तब दो ड्रॉ या कम से कम श्रीलंका में जीत के साथ भारत को पीछे छोड़ सकता है।
- अगर भारत मेलबर्न टेस्ट हार जाता है, लेकिन सिडनी में ड्रॉ के साथ सीरीज 1-2 से समाप्त करता है, तो उसके 118 पॉइंट्स हो जाएंगे, जिसे सीरीज के अंत तक ही ऑस्ट्रेलिया आगे निकल जाएगा।
- अगर भारत मेलबर्न और सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराता है, तो उसके 122 पॉइंट्स और 53.50 पॉइंट प्रतिशत हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया को भारत को पछाड़ने और फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका में अपने दो मैचों में कम से कम जीत हासिल करने की जरूरत होगी।
- अगर भारत मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ कराता है और सिडनी में जीतता है, तो उसके 57.01 पॉइंट प्रतिशत के साथ 130 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया को फिर WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका को श्रीलंका में 2-0 से हराना होगा।