Advertisement

WPL 2025:: 6 में से 4 मैच हारकर भी खत्म नहीं हुई है RCB की कहानी, ऐसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है स्मृति मंधाना की टीम

स्मृति मंधानी की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बहुत कम नजर आ रही है।

Advertisement
WPL 2025:: 6 में से 4 मैच हारकर भी खत्म नहीं हुई है RCB की कहानी, ऐसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है स्मृत
WPL 2025:: 6 में से 4 मैच हारकर भी खत्म नहीं हुई है RCB की कहानी, ऐसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है स्मृत (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 05, 2025 • 04:54 PM

मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस समय वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में मुश्किल की स्थिति में नजर आ रही है। स्मृति मंधाना की टीम ने वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में दो जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की लेकिन उसके बाद उनकी टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है और इस समय स्थिति ऐसी है कि वो प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो सकते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 05, 2025 • 04:54 PM

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में WPL के बेंगलुरु चरण में घरेलू मैदान पर खेलते हुए RCB की टीम पूरी तरह से भटक गई। वो लगातार चार मैच हार चुके हैं और चार अंकों और -0.244 के नेट रन रेट के साथ पांच टीमों की अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। अपने पिछले मैच में, RCB को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैपिटल्स ने 27 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।

Trending

आरसीबी का अगला मैच शनिवार, 8 मार्च को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दीप्ति शर्मा की यूपी वॉरियर्स के खिलाफ है। लीग चरण में उनका आखिरी मैच मंगलवार, 11 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 2023 चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का कोई मौका पाने के लिए यहां से दोनों मैच जीतना जरूरी होंगे। लेकिन अगर वो अपने बचे हुए मैचों में जीत भी हासिल कर लेते हैं, तो भी उन्हें शीर्ष तीन में जगह मिलने की गारंटी नहीं है क्योंकि यूपी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स भी दौड़ में उनसे आगे हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अगर आरसीबी वॉरियर्स के खिलाफ अपना अगला मैच हार जाती है, तो उनके लिए ये और भी मुश्किल हो जाएगा क्योंकि फिर उनका भाग्य उनके हाथ में नहीं रहेगा। उन्हें अपने नेट रन रेट में भी सुधार करने की जरूरत है, जो कैपिटल्स से मिली करारी हार के बाद काफी कम हो गया था। ऐसे में अब मंधाना की टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ किस्मत का साथ भी चाहिए होगा।

Advertisement

Advertisement