न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया की बल्लेबाजी को लेकर बहस तेज हो गई है। इसी बीच आर अश्विन ने ईशान किशन के शानदार फॉर्म का समर्थन करते हुए संजू सैमसन के हालिया प्रदर्शन पर खुलकर बात की। अश्विन का मानना है कि वर्ल्ड कप से पहले स्थिरता जरूरी है, लेकिन ईशान किशन के प्रदर्शन को नजरअंदाज करना भी आसान नहीं होगा।
भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दौरान बल्लेबाजी संयोजन पर बेबाक राय रखी है। उन्होंने ईशान किशन के फॉर्म की जमकर तारीफ की और साथ ही संजू सैमसन की मौजूदा मुश्किलों पर भी खुलकर बात की।
भारतीय टीम में वापसी करने वाले ईशान किशन ने आक्रामक अंदाज और निरंतरता से सभी का ध्यान खींचा है। टॉप ऑर्डर में उनके प्रदर्शन ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले प्लेइंग इलेवन की बहस को और दिलचस्प बना दिया है। वहीं संजू सैमसन इस सीरीज में संघर्ष करते नजर आए हैं। तीसरे टी20 में 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह खाता भी नहीं खोल सके, जो उनकी लगातार तीसरी नाकामी रही।