बीसीसीआई ने मंगलवार को पूर्व खिलाड़ी हृषिकेश कानितकर को भारतीय महिला टीम का नया बल्लेबाजी कोच बनाया। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से टीम में शामिल होंगे। वहीं, पूर्व मुख्य कोच रमेश पोवार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल होंगे।
कानितकर ने 1997 और 2000 के बीच भारत के लिए दो टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले और उन्होंने 10,000 रन से अधिक प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं। वह पिछले महीने भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण के साथ कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे, जब राहुल द्रविड़ और कोचिंग स्टाफ ने टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक लेने का फैसला किया था ।
पिछले सात वर्षों में विभिन्न स्तरों पर कोचिंग करने के बाद, 48 वर्षीय कानितकर पद के लिए महत्वपूर्ण अनुभव रखते हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में गोवा को कोचिंग दी और फिर तमिलनाडु के साथ उनका तीन साल का बेहतर कार्यकाल रहा। वह भारत की अंडर-19 टीम के कोच भी थे, जिसने इस साल आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप जीता था।