आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लग गया है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल सीजन 14 के शुरुआती मैचों को नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात पर मुहर लगा दी है। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ 23 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं।
दाहिनी कोहनी में चोट के कारण जोफ्रा आर्चर आईपीएल और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए हैं। भारत के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले के दौरान जोफ्रा आर्चर चोटिल हुए थे। हालांकि पांचवे टी-20 मुकाबले में वह खेलते हुए नजर आए थे लेकिन उनकी हालत काफी खराब थी और उन्होंने मैदान पर उतरने से पहले अच्छा महसूस करने के लिए तीन इंजेक्शन और पेन किलर का सहारा लिया था।
पांचवें टी-20 मैच के बाद जोफ्रा आर्चर को लेकर इंग्लैंड टीम के कप्तान ने कहा था कि अभी आर्चर का वनडे में खेलना पक्का नहीं है। हमें उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए कल तक इंतजार करना होगा। उनकी चोट लगातार बिगड़ती जा रही है और उसका उपचार करना जरूरी है।