T20 World Cup 2022: 11 साल बाद न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसरे घर में रौंदा, 89 रनों से मुकाबला जीतकर रचा इतिहास
डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के धमाकेदार अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन...
डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के धमाकेदार अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया। 11 साल बाद न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया है। न्यूजीलैंड के 200 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 17.1 ओवरों में 111 रनों पर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 5 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। ग्लेन मैक्सवले ने सबसे ज्यादा 28 रन की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में पैट कमिंस के बल्ले से 21 रन आए।
Trending
न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट, वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट, लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट चटकाया।
What A Start For New Zealand!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 22, 2022
Full Scorecard @ https://t.co/6a34DwItin#Cricket #NZvAUS #AUSvNZ #T20WorldCup pic.twitter.com/1Q9CGG6Jv2
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने डेवोन कॉनवे के अर्धशतक के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा स्कोर है। कॉनवे ने 58 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन की पारी खेली। इसके अलावा फिन एलेन ने 16 गेंदों में 42 रन और जिमी नीशम ने 13 गेंदों में नाबाद 36 रन की पारी खेली।
Also Read: Live Cricket Scorecard
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने दो और एडम जाम्पा ने एक विकेट लिया।