Duleep Trophy 2024: 19 साल के मुशीर खान ने शतक ठोककर मचाया धमाल, ऋषभ पंत-यशस्वी समेत कई स्टार हुए फ्लॉप, देखें Video
युवा बल्लेबाज मुशीर खान(Musheer Khan) ने बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। इंडिया ए के खिलाफ वह इंडिया बी के लिए खेलते हुए पहले...
युवा बल्लेबाज मुशीर खान(Musheer Khan) ने बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। इंडिया ए के खिलाफ वह इंडिया बी के लिए खेलते हुए पहले दिन227 गेंदों में 10 चौकों और2 छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
19 वर्षीय मुशीर का यह दलीप ट्रॉफी का डेब्यू मैच है औऱ वह मौजूदा सीजन में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Trending
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंडिया बी की शुरूआत खराब रही और 94 रन के कुल स्कोर तक 7 विकेट गिर गए। स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (7) औऱ यशस्वी जायसवाल (30) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मुशीर ने एक छोर संभाले रखा।
मुशीर ने नवदीप सैनी (नाबाद 29) के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ अभी तक आठवें विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हो चुकी है। जिसकी बदौलत इंडिया बी ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं।
बता दें कि 11 फर्स्ट क्लास पारी में यह मुशीर का तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने रणजी फाइनल में मुंबई के लिए शानदार शतक लगाया था।
- 2nd Most runs in U19 WC.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 5, 2024
- 3 Hundreds in 11 innings in First Class.
- Double Hundred in Ranji QF.
- Half Century in Ranji Semifinal.
- Hundred in Ranji Final.
- Hundred in Duleep Trophy debut.
Musheer Khan is just 19 years old and he already showed his Class - The Future. pic.twitter.com/AYjzoH9jCM
इंडिया ए के लिए पहले दिन खलील अहमद, आकाश दीप और आवेश खान ने 2-2 विकेट लिए हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
इंडिया ए टीम: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अवेश खान, खलील अहमद।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंडिया बी टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल।
Musheer Khan brings up his
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
A special celebration and a special appreciation from brother Sarfaraz Khan #DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/92lj578cAs