Duleep Trophy 2024: 19 साल के मुशीर खान ने शतक ठोककर मचाया धमाल, ऋषभ पंत-यशस्वी समेत कई स्टार हुए फ् (Image Source: Twitter)
युवा बल्लेबाज मुशीर खान(Musheer Khan) ने बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। इंडिया ए के खिलाफ वह इंडिया बी के लिए खेलते हुए पहले दिन227 गेंदों में 10 चौकों और2 छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
19 वर्षीय मुशीर का यह दलीप ट्रॉफी का डेब्यू मैच है औऱ वह मौजूदा सीजन में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।