HUR vs TUR Dream11 Prediction: नाथन एलिस या डेविड वॉर्नर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team (HUR vs TUR Dream11 Prediction)
Hobart Hurricanes vs Sydney Thunder Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का 27वां मुकाबला होबार्ट हेरिकेन्स और सिडनी थंडर के बीच शनिवार, 10 जनवरी को बेरिवल ओवल, होबार्ट में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:45 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि सिडनी थंडर मौजूदा सीजन में फिलहाल टेबल टॉपर हैं। वो अब तक 7 मैच खेल चुके हैं जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत और सिर्फ 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ होबार्ट हेरिकेन्स के लिए भी सीजन काफी गज़ब रहा है। उन्होंने 6 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल पर वो तीसरे पायदान पर हैं।
HUR vs TUR, BBL 2024-25: मैच से जुड़ी जानकारी