Hyderabad: Australian batsman Tim David celebrates his half century during the third T20 cricket mat (Image Source: IANS)
इंग्लैंड के सफेद बॉल विशेषज्ञ टॉम एबेल और ऑस्ट्रेलिया के छोटे फॉर्मेट के एक्सपर्ट टिम डेविड इंग्लैंड की सीमित ओवर की घरेलू क्रिकेट लीग द हंड्रेड के 2023 संस्करण के लिए ड्राफ्ट में शीर्ष खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।
गुरूवार रात को हुए ड्राफ्ट में 30 से ज्यादा पुरुष खिलाड़ियों को आठ टीमों ने चुना। वेल्श फायर ने एबेल को लिया जबकि डेविड सदर्न ब्रेव में राइट टू मैच कार्ड के जरिये लौटे।
2022 सत्र में कोई जीत हासिल न करने के बाद वेल्श फायर ने माइकल हसी के प्रभार संभालने के बाद अपनी टीम को मजबूती देते हुए पाकिस्तान की तेज गेंदबाज जोड़ी शाहीन शाह आफरीदी और हारिस राउफ तथा इंग्लैंड के आलराउंडर डेविड विली को चुना।