Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 16 रनों से हराया

बारिश से बाधित हुए कोलकाता और हैदराबाद वाले मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत हैदराबाद ने कोलकाता को 16 रनों से हरा दिया।

Advertisement
KKRvSRH
KKRvSRH ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 22, 2015 • 10:16 AM

22 अप्रैल / विशाखापटनम(CRICKETNMORE) बारिश से बाधित हुए कोलकाता और हैदराबाद वाले मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत हैदराबाद ने कोलकाता को 16 रनों से हरा दिया। डकवर्थ लुईस नियम के द्वारा निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरूआत खराब रही और कप्तान गंभीर केवल 4 रन बनाकर प्रवीण कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 22, 2015 • 10:16 AM

कोलकाता के तरफ से रॉबिन उथप्पा ने 21 गेंद पर 34 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके औऱ 2 छक्के शामिल थे। मनीष पांडे ने 33 रन का योगदान दिया तो आंद्रे रसेल 10 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार , प्रवीण कुमार और मोइसेस हेन्रिकेस ने 1 -1 विकेट चटकाए।

Trending

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और डेविड वार्नर ने शानदार शुरूआत की और 14.2 ओवर में हैदराबाद के स्कोर को 130 तक पहुंचा दिया। 130 रन के योग पर डेविड वार्नर आउट हुए वार्नर ने केवल 55 गेंद पर 91 रनों की शानदार  पारी खेली।

 

वार्नर के 91 रनों में 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन ने भी अर्धशतक जड़कर टीम के स्कोर को 176 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भुमिका अदा करी। कोलकाता के तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्कल सबसे सफलतम गेंदबाज रहे औऱ 2 विकेट चटकाए। 

कोलकाता की पारी शुरू होने  के पहले ही बारिश ने मैच का जायका बिगाड़ दिया और जब खेल दुबारा शुरू हुआ तो डकवर्थ लुईस नियम के अधार पर कोलकाता को 12 ओवर में 118 रन की चुनौती मिली थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement