Advertisement
Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 7 रन से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज और बल्लेबाजों ने शानदार परफॉरमेंस कर आज मुंबई में खेले गए पहले आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हराकर आईपीएल के अंत तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

Advertisement
RRvSRH
RRvSRH ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 07, 2015 • 03:09 PM

7 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)  सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज और बल्लेबाजों ने शानदार परफॉरमेंस कर आज मुंबई में खेले गए पहले आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हराकर आईपीएल के अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। मैन ऑफ द मैच मॉर्गन ने 63 रन बनाए तो गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट झटके।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 07, 2015 • 03:09 PM

स्कोर कार्ड⇒ राजस्थान बनाम हैदराबाद 

Trending

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने शिखर धवन के 54 रनों की पारी और आयन मॉर्गन के तेज- तर्राक केवल 28 गेंद पर 63 रनों की पारी के बदौलत हैदराबाद ने 201 रनों का विशाल स्कोर राजस्थान रॉयल्स के सामने खड़ा कर दिया। शिखर धवन ने 35 गेंद पर 54 रन की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए तो वहीं मॉर्गन ने केवल 28 गेंद पर 5 छक्के और 4 चौके की सहायता से 63 रन की पारी खेली।


सनराइजर्स हैदराबाद के 201 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत खराब रही और रहाने केवल 8 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार के शिकार हो गए। इसके तुरंत बाद 30 रन के योग पर कप्तान वॉटसन 12 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार बने। 2 विकेट केवल 30 रन पर गिर जाने से राजस्थान की पारी ढलान पर आ गई। राजस्थान रॉयल्स की पारी में सिर्फ स्टीव स्मिथ ही कमाल कर पाए और केवल 40 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की सहायता से 68 रन बनाकर आउट हुए।

स्टीव स्मिथ को रवी बोपारा ने बोल्ड कर राजस्थान की जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया। अंतिम समय में जेम्स फॉल्कनर और संजू सैमसन ने लम्बे स्ट्रोक लगाए पर वो नाकाफी साबित हुआ। फॉल्कनर ने 19 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के  की सहायता से 30 रनों का योगदान दिया तो वहीं सैमसन ने 10 गेंद पर 21 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी और 7 रन से हार का सामना करना पड़ा।    

 

Advertisement

TAGS
Advertisement