हैदराबाद को अंतिम चार में पहुंचने के लिये जीत की लय कायम रखनी होगी-मुरलीधरन
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि टीम को आईपीएल के मौजूदा सत्र में अंतिम चार में पहुंचने के लिये जीत की लय कायम रखनी होगी। सनराइजर्स ने कल रात किंग्स इलेवन पंजाब को पांच रन से
हैदराबाद, 12 मई (CRICKETNMORE) । सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि टीम को आईपीएल के मौजूदा सत्र में अंतिम चार में पहुंचने के लिये जीत की लय कायम रखनी होगी। सनराइजर्स ने कल रात किंग्स इलेवन पंजाब को पांच रन से हराकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया।
उसके 12 मैचों में 14 अंक हो गए हैं। सनराइजर्स को अब रायल चैलेंजर्स बंगलुरु और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने हैं। मुरलीधरन का मानना है कि प्लेआफ में जगह बनाने से उनकी टीम बस एक जीत दूर है।
Trending
उन्होंने पंजाब पर मिली जीत के बाद कहा, ‘‘हम पिछले तीन चार मैचों से जीत रहे हैं। हमें इस लय को कायम रखना होगा। अभी हमें दो मैच और खेलने हैं और उनमें से एक जीतकर हम प्लेआफ में जगह बना सकते हैं।’’
सनराइजर्स के अगले दोनों मैच घरेलू हैं और मुरलीधरन का मानना है कि यह टीम के लिये अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिये अच्छा होगा। हम विकेट को बखूबी जानते हैं लिहाजा उसी के मुताबिक टीम संयोजन उतार सकते हैं।’’
पंजाब के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कल 44 गेंद पर 89 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मुरलीधरन ने कहा, ‘‘आईपीएल में ऐसे करीबी मुकाबले ही होते हैं और हर टीम के पास अच्छी खिलाड़ी हैं। नतीजे मायने रखते हैं, यह नहीं कि आप एक रन से जीते हैं या दो रन से। आखिर में तो क्वालीफाई करने के लिये अंक ही चाहिये होते हैं।’’ इस बीच मिलर ने कहा कि इस साल टीम में निरंतरता का अभाव था।
उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में उतार चढाव होते हैं। हमने पिछले साल लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। कुछ खिलाड़ी जबर्दस्त फार्म में थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका। हमने कोशिश की लेकिन सिर्फ दो मैच जीत सके।’’
एजेंसी