पाकिस्तान के विस्फोटक ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) का दर्द छलका है। वो पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट से इतने नाराज हैं कि उन्होंने खुद को एक ऑलराउंडर ना कहते हैं एक टैलेंडर खिलाड़ी कहा। इफ्तिखार का मानना है कि मैनेजमेंट उनके साथ एक ऑलराउंडर की तरह नहीं, बल्कि एक लोअर ऑर्डर के खिलाड़ी की तरह व्यवहार करती है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। इफ्तिखार अहमद का सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद के साथ पाकिस्तानी टीम में हो रही नाइंसाफी पर खुलकर बात करते दिखे। उन्होंने कहा, 'मैं मिडिल ऑर्डर का प्लेयर नहीं हूं, मैं तो एक लोअर ऑर्डर का खिलाड़ी हूं। मैं एक ऑलराउंडर नहीं, बल्कि एक टैलेंडर हूं। क्योंकि आप देखिए मैं पाकिस्तान के लिए सातवें या आठवें नंबर पर खेलता हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'आप दुनियाभर के ऑलराउंडर और मिडिल ऑर्डर प्लेयर्स को देखें, वो चौथे या पांचवें नंबर पर खेलते हैं। मैं सातवें-आठवें नंबर पर खेलता हूं, इसलिए मैं खुद को एक टैलेंडर समझता हूं।' इफ्तिखार अहमद के बयान से ये साफ है कि वो पाकिस्तान के लिए जिस नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं वो उससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं, यही वजह है उन्होंने दुनिया के सामने आकर ऐसा बड़ा बयान दिया है।
Chacha is angry with Pak captain and management. pic.twitter.com/pjjxsodU13
— Usama Zafar (@Usama7) September 8, 2024