Advertisement
Advertisement
Advertisement

Iftikhar Ahmed का छलका दर्द, बोले- 'मैं ऑलराउंडर नहीं टैलेंडर हूं, मैं 7वें या 8वें नंबर पर खेलता हूं'

इफ्तिखार अहमद का कहना है कि वो एक ऑलराउंडर नहीं, बल्कि एक टैलेंडर खिलाड़ी हैं। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisement
Iftikhar Ahmed का छलका दर्द, बोले- 'मैं ऑलराउंडर नहीं टैलेंडर हूं, मैं 7वें या 8वें नंबर पर खेलता हू
Iftikhar Ahmed का छलका दर्द, बोले- 'मैं ऑलराउंडर नहीं टैलेंडर हूं, मैं 7वें या 8वें नंबर पर खेलता हू (Iftikhar Ahmed)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 09, 2024 • 12:45 PM

पाकिस्तान के विस्फोटक ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) का दर्द छलका है। वो पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट से इतने नाराज हैं कि उन्होंने खुद को एक ऑलराउंडर ना कहते हैं एक टैलेंडर खिलाड़ी कहा। इफ्तिखार का मानना है कि मैनेजमेंट उनके साथ एक ऑलराउंडर की तरह नहीं, बल्कि एक लोअर ऑर्डर के खिलाड़ी की तरह व्यवहार करती है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 09, 2024 • 12:45 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। इफ्तिखार अहमद का सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद के साथ पाकिस्तानी टीम में हो रही नाइंसाफी पर खुलकर बात करते दिखे। उन्होंने कहा, 'मैं मिडिल ऑर्डर का प्लेयर नहीं हूं, मैं तो एक लोअर ऑर्डर का खिलाड़ी हूं। मैं एक ऑलराउंडर नहीं, बल्कि एक टैलेंडर हूं। क्योंकि आप देखिए मैं पाकिस्तान के लिए सातवें या आठवें नंबर पर खेलता हूं।'

Trending

उन्होंने आगे कहा, 'आप दुनियाभर के ऑलराउंडर और मिडिल ऑर्डर प्लेयर्स को देखें, वो चौथे या पांचवें नंबर पर खेलते हैं। मैं सातवें-आठवें नंबर पर खेलता हूं, इसलिए मैं खुद को एक टैलेंडर समझता हूं।' इफ्तिखार अहमद के बयान से ये साफ है कि वो पाकिस्तान के लिए जिस नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं वो उससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं, यही वजह है उन्होंने दुनिया के सामने आकर ऐसा बड़ा बयान दिया है।

आपको बता दें कि 34 वर्षीय इफ्तिखार अहमद को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। इस सीरीज में पाकिस्तान को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था और बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को किसी टेस्ट सीरीज में पराजित किया था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इफ्तिखार के टेस्ट रिकॉर्ड की तो उन्हें पाकिस्तान के लिए सिर्फ 4 टेस्ट ही खेलने का मौका मिला है जिसमें वो सिर्फ 61 रन और एक विकेट ही चटका पाए। इसके अलावा उन्होंने अपने देश के लिए 28 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 614 रन और 998 रन बनाए।

Advertisement

Advertisement