I Am gutted, loved my stay at CSK, Sam Curran after injury setback (Image Source: BCCI)
चोट के कारण आईपीएल के इस सीजन के शेष मुकाबलों से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर सैम कुरेन ने कहा है कि वह निराश हैं और चेन्नई फ्रेंचाइजी के साथ समय बिताना पसंद करते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो अक्टूबर को हुए मैच के बाद कुरेन ने बैक में दर्द की शिकायत की थी। उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की थी। स्कैन में चोट का पता चला जिसके बाद वह आईपीएल तथा टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए।
कुरेन का आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में यह दूसरा मुकाबला था। इस सीजन उन्होंने कुल नौ मुकाबले खेले और नौ विकेट लिए तथा चार पारियों में 56 रन बनाए।
I’ll be back, thanks for all the messages https://t.co/rPGQxb2lOu
— Sam Curran (@CurranSM) October 5, 2021