Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका के लिए फिर से खेल सकते हैं फाफ डु प्लेसिस, नए कोच ने दी नई उम्मीद

फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन व्हाइट बॉल फॉर्मैट से उन्होंने अभी भी रिटायरमेंट नहीं ली है जिसके चलते अफ्रीकी टीम के नए व्हाइट बॉल कोच ने फैंस को नई उम्मीदें दे दी हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 23, 2023 • 15:27 PM
Cricket Image for साउथ अफ्रीका के लिए फिर से खेल सकते हैं फाफ डु प्लेसिस, नए कोच ने दी नई उम्मीद
Cricket Image for साउथ अफ्रीका के लिए फिर से खेल सकते हैं फाफ डु प्लेसिस, नए कोच ने दी नई उम्मीद (Image Source: Google)
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट से अभी उनका संन्यास लेना बाकी है। फाफ इस समय अफ्रीकी टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं लेकिन दुनियाभर की टी-20 लीग्स में वो जमकर रन बना रहे हैं और यही कारण है कि अफ्रीकी टीम के नए नियुक्त सीमित ओवरों के कोच रॉब वाल्टर ने उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।

वाल्टर ने फाफ डु प्लेसिस की राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए दरवाजा खोल दिया है। वाल्टर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय संघर्ष कर रही है और अगर अफ्रीकी टीम को बाकी टीमों के खिलाफ चुनौती पेश करनी है तो उन्हें डु प्लेसिस जैसे गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों की जरूरत है ऐसे में वो डु प्लेसिस के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी को लेकर चर्चा कर सकते हैं। पूर्व प्रोटियाज कप्तान ने रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद (फरवरी 2021) से अफ्रीकी जर्सी नहीं पहनी है।

Trending


रैपर्ट अखबार से बात करते हुए वाल्टर ने कहा, "फाफ अभी तक रिटायर नहीं हुए हैं। वो अभी भी बहुत अच्छा टी 20 क्रिकेट खेल रहे हैं। वो टी 20 लीग के आसपास अपना भविष्य बना रहे हैं। मैंने अभी तक उनसे बात नहीं की है, लेकिन क्या वो दक्षिण अफ्रीका के लिए फिर से खेलने की संभावना के बारे में बात करना चाहेंगे, मैं उसके लिए हमेशा तैयार हूं।"

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "वो एक गुणवत्ता वाला खिलाड़ी है और आपके पास जितने अधिक गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं जो दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना चाहते हैं, उतना ही बेहतर है। यदि वो उन खिलाड़ियों में से एक है, तो ये बहुत अच्छा है। क्या इसका मतलब ये है कि वो फिर से दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलेंगे? मुझे नहीं पता।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

अफ्रीकी टीम के कोच ने ये बयान देकर फैंस को एक बार फिर से उम्मीदें दे दी हैं और अगर कोच की बातों में सच्चाई है तो डु प्लेसिस अफ्रीकी टीम के लिए आगामी वनडे वर्ल्ड कप भी खेलते हुए दिख सकते हैं। आपको बता दें कि डु प्लेसिस को घर में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में नहीं चुना गया था।


Cricket Scorecard

Advertisement