Advertisement

डेब्यू टेस्ट में कोहली, पुजारा जैसे सरीखे दिग्गज को आउट करने वाले काइल जेमिसन ने कहा, ऑलराउंडर बनना चाहता हूं !

26 फरवरी। अपने पदार्पण टेस्ट में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों को आउट करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने कहा है कि वह हरफनमौला खिलाड़ी बनने की कोशिश में हैं। पहले टेस्ट मैंच में जेमिसन ने...

Advertisement
डेब्यू टेस्ट में कोहली, पुजारा जैसे सरीखे दिग्गज को आउट करने वाले काइल जेमिसन ने कहा, ऑलराउंडर बनना
डेब्यू टेस्ट में कोहली, पुजारा जैसे सरीखे दिग्गज को आउट करने वाले काइल जेमिसन ने कहा, ऑलराउंडर बनना (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 26, 2020 • 03:15 PM

26 फरवरी। अपने पदार्पण टेस्ट में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों को आउट करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने कहा है कि वह हरफनमौला खिलाड़ी बनने की कोशिश में हैं। पहले टेस्ट मैंच में जेमिसन ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे और बल्ले से अहम 44 रनों का योगदान देते हुए टीम को बढ़त दिलाने में रोल निभाया था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 26, 2020 • 03:15 PM

आईसीसी ने जेमिसन के हवाले से लिखा, "हां, निश्चित तौर पर (तेजी बढ़ाने को लेकर)। एक गेंदबाज बनने और क्रिकेटर बनने के लिए मुझे अभी काफी कुछ करना है। मैंने ऑकलैंड में हेनरिक मलान के साथ काम करना शुरू कर दिया था। मुझे लगता है कि आने वाले कुछ वर्षो में मैं काफी आगे जाऊंगा।"

Trending

अपनी बल्लेबाजी पर इस छह फुट आठ इंच के खिलाड़ी ने कहा, "हाई स्कूल तक मैं काफी हद तक बल्लेबाज था। इसके बाद मैं अंडर-19 में आया और डायल हेडली ने मुझसे गेंदबाजी करने को कहां और वहां से मैं गेंदबाज बनने की राह पर निकल लिया।"

उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा से बल्लेबाजी करना पसंद है। मैं शायद इसी को देखते हुए बड़ा हुआ हूं-- मैं गेंदबाजी करता था लेकिन मैंने इसे करियर के तौर पर नहीं देखा था। अब मैं गेंदबाज हूं जो बल्लेबाजी कर सकता है। मैं ऑलराउंड बनने की कोशिश में हूं। मैं यही करना चाहता हूं।"

पहले टेस्ट मैच में पारिवारिक कारणों से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज नील वेग्नर दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं और ऐसे में जेमिसन को बाहर रहना पड़ सकता है

Advertisement

Advertisement