वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद धोनी का रहा था ऐसा इमोशनल रिएक्शन, खुलकर कही अपनी बात Images (twitter)
17 अक्टूबर। भारत के महान कप्तान रहे धोनी ने एक खास कार्यक्रम में वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में मिली हार को लेकर बात की और कहा कि उस हार ने हर भारतीय क्रिकेटर का दिल तोड़ दिया था।
धोनी ने कहा कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में हार के बाद दुख काफी हुआ लेकिन मैं अपने इमोशनल को अच्छी तरह के कंट्रोल कर पाता हूं। हार के बाद जो दुख दूसरे खिलाड़ियों को हुआ वैसे ही दुख मुझे भी हुआ लेकिन मैं अपने फिलिंग्स को दूसरों से बेहतर कंट्रोल कर पाता हूं।
इसके साथ - साथ धोनी ने ये भी कहा कि उन्हें भी गुस्सा आता है लेकिन मैं भावनाओं पर काबू कर लेता हूं। इसके अलावा धोनी ने कई बातों पर बात की और कहा कि जब वो कप्तान थे तो उनकी रणनीति हमेशा आखिरी परिणाम की तरफ होती थी। धोनी ने कहा कि