Advertisement

'मुझे याद नहीं आखिरी बार ऐसा टेस्ट कब देखा था' रावलपिंडी की पिच पर भड़के पूर्व कप्तान इंज़माम

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट पांच दिनों के खेल के बाद ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Advertisement
Cricket Image for 'मुझे याद नहीं आखिरी बार ऐसा टेस्ट कब देखा था' रावलपिंडी की पिच पर भड़के पूर्व कप्
Cricket Image for 'मुझे याद नहीं आखिरी बार ऐसा टेस्ट कब देखा था' रावलपिंडी की पिच पर भड़के पूर्व कप् (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 09, 2022 • 04:56 PM

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट पांच दिनों के खेल के बाद ड्रॉ पर खत्म हुआ। जिसके बाद कई पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ियों ने रावलपिंडी की पिच की जमकर आलोचना की और अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ का नाम भी शामिल हो चुका है। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 09, 2022 • 04:56 PM

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी टेस्ट में दोनों टीम के मिलाकर कुल 14 विकेट ही गिरे। मैच के पांचवें दिन बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में बिना किसी नुकसान पर 252 रन बना दिए थे। इस मैच के पहले ही दिन लगभग सभी ने यह अनुमान लगा लिया था कि रावलपिंडी टेस्ट ड्रॉ होने वाला है और हुआ भी ऐसा है। अब इंज़माम-उल-हक़ ने भी इसी मुद्दे पर अपनी बात रखी है और जमकर भड़ास भी निकाली है।

Trending

इंज़माम ने यूट्यूब चैनल पर रावलपिंडी टेस्ट पर बात करते हुए कहा 'आजकल टेस्ट मैच का ड्रा होना काफी अटपटा है। मुझे याद नहीं है कि हमने इस तरह का टेस्ट मैच कब देखा था, जहां आप पहले दिन से ही जानते थे कि मैच ड्रा होने वाला है। इसलिए ये तो तय है कि अगले मैच में पिच बेहतर होगी।' उन्होंने रावलपिंडी की पिच को टारगेट करते हुए कहा कि 'होम एडवांटेज लेने के लिए जरूरी है कि टर्निंग पिच बनाई जाए जो स्पिनरों की मदद करे, बस ऐसे डेड पिच न बनाए'  

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा की हर जगह पिच की बुराई हो रही है। लोग पूछ रहे हैं कि ये किस तरह की पिच थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पिच के अनुसार खुद को ढालने में कामियाब रही। मुझे लगा था कि पाकिस्तान पहली इनिंग में 100-150 की लीड ले लेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लगभग पाकिस्तान के स्कोर की बराबरी की, लेकिन मुझे अभी भी उम्मीद है कि पिच क्यूरेटर पाकिस्तान की ताकत के अनुसार पिच बनाएंगे। बता दें कि सीरीज का अगला मैच 12 से 16 मार्च तक खेला जाना है।

Advertisement

Advertisement