Trent Boult (Image Credit: BCCI)
मुंबई इंडियंस ने रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया। इस मैच में मुंबई के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने हैदराबाद के दो अहम विकेट लिए।
बोल्ट ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया और फिर अपने ही देश कप्तान केन विलियमसन का विकेट लिया। बोल्ट ने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए और इसलिए वो मैन ऑफ द मैच चुने गए।
मैच के बाद बोल्ट ने विलियमसन का विकेट लेने पर कहा, "नेट्स में मैं विलियमसन को आउट नहीं कर पाता हूं इसलिए यह अच्छा एहसास था लेकिन इससे अहम वो विकेट था। बोल्ट ने कहा कि यूएई की परिस्थितियां उनके लिए काफी अलग हैं।"