भारतीय महिला टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने टीम के हेड कोच रमेश पवार के पिछले कार्यकाल के दौरान उनके साथ हुए मतभेद को लेकर कहा कि वह इस घटनाक्रम से आगे बढ़ चुकी हैं और व्यक्तिगत मुद्दों को ज्यादा महत्व नहीं देती हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में बाहर हो जाने के बाद पवार और मिताली के बीच मतभदों की खबर आई थी।
मिताली ने कहा, "हम अतीत में नहीं जी सकते। मैं वर्षो से खेल रही हूं और मेरे अंदर अहंकार नहीं है। 21 साल बहुत लंबा समय होता है और मैंने काफी चुनौतियों का सामना किया है। जब बात भारत के लिए खेलने के लिए आती है तो इसका मतलब है आप देश की सेवा में हो। ऐसे में व्यक्तिगत मुद्दों को मैं ज्यादा महत्व नहीं देती हूं।"
भारतीय महिला टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां उसे एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद उसे इसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां वह सभी प्रारूपों की सीरीज खेलेगी।