WATCH: 'मैं वीज़ा ऑफिस में नहीं बैठता', शोएब बशीर के सवाल पर रोहित ने फिर ले लिए मज़े
इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर को भारत का वीज़ा नहीं मिल पाया है जिसके चलते वो पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। जब रोहित शर्मा से शोएब बशीर के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक बार फिर से
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने मज़ेदार बयानों के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।रोहित शर्मा हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे और तभी एक पत्रकार ने इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर को वीजा ना मिलने पर उनसे सवाल पूछ लिया जिसका रोहित ने मज़ेदार जवाब दिया।
रोहित ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैं उसके (बशीर) लिए बुरा महसूस करता हूं। अगर हमारे किसी खिलाड़ी को इंग्लैंड का वीजा नहीं मिलता तो हमें भी बुरा लगता। मैं उसके लिए भी ऐसा ही महसूस करता हूं। लेकिन दुर्भाग्य से, मैं आपको और अधिक जानकारी नहीं दे सकता क्योंकि मैं वीजा ऑफिस में नहीं बैठता लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ही यहां आ जाएंगे।"
Trending
रोहित का ये मज़ेदार बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रोहित का ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Rohit Sharma in press conferences is a proper entertainment https://t.co/bp0TrRcW3R pic.twitter.com/cubHXFfhK7
— (@CandyBoy104101) January 24, 2024
वहीं, बशीर को वीज़ा ना मिलने से इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स काफी निराश हैं और उन्होंने अपनी हताशा सरेआम जाहिर की है। बशीर अबू धाबी में इंग्लैंड के प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा थे, लेकिन टीम के साथ भारत की यात्रा नहीं कर सके। उनके वीज़ा आवेदन में देरी के कारण उन्हें पूरी प्रक्रिया में तेजी लाने की उम्मीद में वापस यूके जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Also Read: Live Score
ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने स्टोक्स के हवाले से कहा, "हमने दिसंबर के मध्य में उस टीम की घोषणा की थी और अब बैश (शोएब बशीर) को यहां आने के लिए वीज़ा में देरी हो रही है। मैं उसके लिए और अधिक निराश हूं। मैं नहीं चाहता था कि इस प्रकार की स्थिति उसका पहला अनुभव हो। मैं उसके लिए काफी बुरा महसूस कर रहा हूं।''