भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह अपनी फिरकी से दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों को फंसाने के लिए जाने जाते थे। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी हरभजन क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और अब एक एक्सपर्ट के तौर पर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। इसी बीच अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने कुछ मज़ेदार सवालों का जवाब दिया है जो शायद सचमुच भारतीय टीम और उनका भविष्य बदल सकते थे।
हरभजन सिंह से एक जाने माने यूट्यूब चैनल ने बातचीत करते हुए सवाल किया कि अगर युवराज सिंह भारतीय टीम के कप्तान होते तो क्या उनका या किसी दूसरे खिलाड़ी का करियर बड़ा हो सकता था, जिसके जवाब में इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, 'नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगा कि युवराज कप्तान होते तो किसी का करियर बड़ा या लंबा हो सकता था। हमने जितना भी खेला है अपने दम पर खेला है, ऐसा नहीं था कि किसी कप्तान ने हमें सेलेक्ट करवाया या बाहर होने से बचाया हो। अगर आप कप्तान हो तो कंट्री के बारे में पहले सोचना होगा। दोस्ती अपनी जगह होगी लेकिन आपको देश के बारे में पहले सोचना है। युवराज भी वही करते।'
इसी बीच हरभजन ने यह भी कहा कि अगर युवराज कप्तान होते तो वह अच्छी कप्तानी करते। उनके रिकॉर्ड इसकी गवाही देते हैं। वह साल 2011 के वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट थे।
