Advertisement

'मुझे नहीं लगता हमारी टीम में कोई घमंडी है', कपिल देव के कमेंट पर बोले रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पूर्व कप्तान कपिल देव के कमेंट पर अपनी राय रखी है। जडेजा ने अपने साथी खिलाड़ियों को बैक किया है।

Advertisement
'मुझे नहीं लगता हमारी टीम में कोई घमंडी है', कपिल देव के कमेंट पर बोले रविंद्र जडेजा
'मुझे नहीं लगता हमारी टीम में कोई घमंडी है', कपिल देव के कमेंट पर बोले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 01, 2023 • 11:40 AM

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने हाल ही में इंडियन क्रिकेटर्स को फटकार लगाई थी। दरअसल, कपिल देव का मानना था कि इंडियन क्रिकेटर जरूरत पड़ने पर भी अपने सीनियर्स से बातचीत करके सलाह नहीं लेते। सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान का यह बयान काफी वायरल हुआ था जिसके बाद अब भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कपिल देव के बयान पर रिएक्ट किया है। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 01, 2023 • 11:40 AM

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले रविंद्र जडेजा ने पूर्व कप्तान कपिल देव के कमेंट पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा,'मुझे नहीं पता कि उन्होंने (कपिल देव) ऐसा कब कहा है। मैं इन चीज़ों को सोशल मीडिया पर नहीं खोजता। देखिए सबकी अपनी-अपनी राय है। पूर्व खिलाड़ी को अपनी राय साझा करने का पूरा अधिकार है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम में कोई अहंकार है।'

Trending

जडेजा आगे बोले, 'हर कोई अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा है और हर कोई मेहनती है। किसी ने कुछ भी हल्के में नहीं लिया है। सभी अपना 100 फीसदी दे रहे हैं। ऐसे कमेंट आम तौर पर तब आते हैं जब भारतीय टीम कोई मैच हार जाती है। यह लड़कों का एक अच्छा ग्रुप है। हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यही हमारा मुख्य उद्देश्य है, कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है।'

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि हाल ही में कपिल देव के अलावा सुनील गावस्कर ने भी यह बयान दिया था कि राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर अपने समय में मेरे पास अपनी समस्या लेकर आया करते थे, लेकिन अब कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं करता। बात करें अगर भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले की तो आज यानी मंगलवार (1 जुलाई) को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगी।

Advertisement

Advertisement