Gautam Gambhir (© IANS)
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि आगामी वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं को टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल करना चाहिए था ताकि विपक्षी टीमों को चौंकाया किया जा सके।
गंभीर ने क्रिकप्ले मीडिया राउंड टेबल कार्यक्रम से इतर आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद को युवाओं पर विश्वास जताना चाहिए था और उनका समर्थन करना चाहिए था।
हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अगर चयनकर्ता समझते हैं कि यह सबसे अच्छी टीम है तो अन्य लोगों को भी उनका समर्थन करना चाहिए।