फाफ डु प्लेसिस ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोप पर तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
एडिलेड, 23 नवंबर (CRICKETNMORE)| गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए जाने वाले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में अपने
एडिलेड, 23 नवंबर (CRICKETNMORE)| गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए जाने वाले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में अपने ऊपर लगे गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप पर सफाई दी और खुद को बेकसूर बताया।
बड़ी खबर: रिद्धिमान साहा मोहाली टेस्ट से बाहर और 8 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका
Trending
गौरतलब है कि होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए डुसरे टेस्ट मैच के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने प्लेसिस को गेंद के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाया है। आईसीसी ने प्लेसिस को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2.9 के तहत उन्हें दोषी माना है और इसके लिए उन पर मैच फीस की पूरी रकम का जुमार्ना लगाया गया है।
ये भी पढ़े: PHOTOS: दिनेश कार्तिक की वाइफ है काफी बिंदास और ब्यूटीफुल, जरूर देखें
एक वेबसाइट ने प्लेसिस के हवाले से लिखा है, "कल इस मामले की सुनवाई थी और मुझे दोषी पाया गया। मैं इस फैसले से पूरी तरह से असहमत हूं। मेरा मानना है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।"
उन्होंने कहा, "इसको देखने को दो तरीके हैं। एक गेंद को चमकाने और एक गेंद से छेड़छाड़ करना। अगर आप गेंद से छेड़छाड़ की बात करते हैं तो यह गलत है। इसमें आप गेंद को नुकसान पहुंचाते हैं। जबकि गेंद को चमकाना अलग बात है। सभी क्रिकेट खिलाड़ी कहेंगे की यह दोनों अलग बातें हैं। यह ऐसा है जिसे सभी क्रिकेट खिलाड़ी करते हैं।"
जरूर पढ़ें: भारस से मिली हार से घबराई इंग्लैंड ने टीम में बुलाया इस विस्फोटक बल्लेबाज को
उन्होंने कहा, "लेकिन इस वाकये के बाद इस पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। मैं नहीं जानता कि आईसीसी इस पर क्या करना चाहती है। मैं गेंद को चमकाने को गलत नहीं मानता हूं। मैं कुछ गलत करने की कोशिश नहीं कर रहा था।"
एडिलेड टेस्ट: 129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ना चाहेगी साउथ अफ्रीका