Sandeep Sharma (Image Credit: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में अपनी गेंदबाजी से अहम रोल निभाने वाले संदीप शर्मा ने कहा है कि उनकी कोशिश विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने और गेंद को स्विंग कराने की थी। हैदराबाद ने बैंगलोर को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर ही रोक दिया था। संदीप ने बैंगलोर के दो अहम विकेट लिए जिसमें कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल के विकेट शामिल थे।
संदीप ने किफायती गेंदबाजी भी की और चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए। इस प्रदर्शन के लिए संदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद संदीप ने कहा, "मैंने जब गेंदबाजी करना शुरू किया तो विकेट रुककर खेल रही थी। मेरी कोशिश विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने और गेंद को स्विंग कराने की थी। यहां ठंड हो रही है तो गेंद अच्छे से स्विंग हो रही थी।"