Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया से हार मिलने पर कोहली हुए भावुक, दिया दिल तोड़ने वाला बयान

पुणे, 25 फरवरी | आस्ट्रेलिया के हाथों 333 रनों से घर में अपनी पहली टेस्ट हार झेलने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने इस हार से काफी कुछ सीखा है। आस्ट्रेलिया ने भारत को

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया से हार मिलने पर कोहली हुए भावुक, दिया दिल तोड़ने वाला बयान
ऑस्ट्रेलिया से हार मिलने पर कोहली हुए भावुक, दिया दिल तोड़ने वाला बयान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 25, 2017 • 07:19 PM

पुणे, 25 फरवरी | आस्ट्रेलिया के हाथों 333 रनों से घर में अपनी पहली टेस्ट हार झेलने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने इस हार से काफी कुछ सीखा है। आस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में मात देकर उसके पिछले 19 मैचों से चले आ रह अपराजित रहने के सिलसिले को रोक दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 25, 2017 • 07:19 PM

शर्मनाक हार के बाद कोहली ने इन खिलाड़ियों पर उतारा अपना गुस्सा

मैच के बाद कोहली ने कहा, "हमारे लिए अच्छा सफर रहा। टीम को मिले समर्थन से खुश हूं। आस्ट्रेलिया ने हमें इस मैच में एकतरफा मात दी। हमें इस बात को स्वीकार करना होगा।" उन्होंने कहा, "मैं इस की जिम्मेदारी लेता हूं और आगे बढ़ना चाहता हूं। मेरे लिए यह सीखने का बड़ा मौका था। इस मैच से मैंने काफी कुछ सीखा।"

Trending

आगे जाने अब कोहली के फैन्स भी कोहली को दे रहे हैं दगा..

 

पुणे की विकेट पर कोहली ने कहा कि यह हमेशा से ही धीमी और नीची रहती है। कोहली ने पिच की कोई कमी न निकालते हुए आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तारीफ की।  उन्होंने कहा, "पुणे का विकेट हमेशा से धीमा और नीचा रहता है लेकिन जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने हमसे अच्छी गेंदबाजी की।"  शर्मनाक हार के बाद भी विराट कोहली ने किया ये खास कमाल, क्रिकेट फैन्स हुए गद्गद

कोहली ने उमेश यादव की तारीफ की जिन्होंने पहली पारी में आस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को आउट किया।  भारतीय कप्तान ने कहा, "उन्होंने हालात को अच्छे से समझा और उसके हिसाब से गेंदबाजी की।"

आगे जाने अब कोहली के फैन्स भी कोहली को दे रहे हैं दगा..

 

आपको बता दें इस शर्मनाक हार के बाद सोशल साइट्स ट्विटर पर कोहली को लेकर कई बयान फैन्स लिख रह हैं। नीचे दिखे ट्विट

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement