Advertisement

टेस्ट में मुझे पर्याप्त मौके नहीं मिले : सुरेश रैना

नई दिल्ली, 30 जुलाई | भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने बुधवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें खुद को स्थापित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले। एक मशहूर वेबसाइट ने एक समाचार पत्र के हवाले

Advertisement
Indian Cricketer Suresh Raina
Indian Cricketer Suresh Raina ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 30, 2015 • 07:24 AM

नई दिल्ली, 30 जुलाई | भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने बुधवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें खुद को स्थापित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले। एक मशहूर वेबसाइट ने एक समाचार पत्र के हवाले से कहा कि रैना इतने लंबे करियर के बावजूद अब तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक नहीं लगा सके हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 30, 2015 • 07:24 AM

इंटरनेशनल वन डे और टी-20 में शतक लगा चुके रैना टेस्ट क्रिकेट में खास सफल नहीं रहे हैं और इसी वजह से 218 वन डे खेल चुके रैना अब तक मात्र 18 टेस्ट मैच खेल सके हैं।

Trending

रैना ने कहा, "वन डे और टी-20 में मैं लगातार बेहतर प्रदर्शन करता रहा हूं। यहां तक कि आईपीएल में भी मैं रन बनाने में सफल रहा। यह सही है कि 2012 में टेस्ट की तीन पारियों में मैं अच्छा नहीं खेल सका। लगभग यह कहानी 2015 की भी रही, लेकिन इसका आशय यह नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट में मौका देने भर का अनुभव भी मेरे पास नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, "टेस्ट खिलाड़ी के तौर पर अपनी काबिलियत साबित करने का मुझे पर्याप्त मौका नहीं दिया गया। आप किसी खिलाड़ी को एक मैच के आधार पर नहीं परख सकते। मैं नहीं कह रहा कि मुझे खुद को साबित करने के लिए पांच टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया जाए। लेकिन मुझे कम से कम दो-तीन मैचों का मौका तो दिया जाए।"

गौरतलब है कि रैना उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने टेस्ट में शतकीय पारी के साथ पदार्पण किया।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement