I have total respect for Kumble as a cricketer says Virat Kohli ()
पोर्ट ऑफ स्पेन, 23 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने वाले अनिल कुंबले से टकराव पर किसी तरह का सीधा बयान देने से बचते हुए कहा कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर कुंबले का सम्मान करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि ड्रेसिंग रूम में कई तरह की बातें होती हैं, जिन्हें वह सार्वजनिक नहीं कर सकते। कोहली ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, "कुंबले के प्रति एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर मेरे मन में बहुत सम्मान है। उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ हासिल किया है। इस तथ्य को कोई नहीं नकार सकता और हम पूर्ण रूप से इसका सम्मान करते हैं।"
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ पांच वन-डे मैचों की सीरीज के लिए यहां है। PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश