VIDEO सरफराज खान ने किया खुलासा, बताया किसने सिखाया स्कूप शॉट खेलना Images (Twitter)
26 मार्च। आईपीएल 2019 के चौथे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हरा दिया।इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से क्रिस गेल ने 79 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ सरफराज खान ने नाबाद 46 रन की पारी खेली।
सरफराज खान ने अपनी पारी में 29 गेंद का सामना किया 6 चौके और 1 छक्के जमाए। गौरतलब है कि सरफराज खान पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में थे लेकिन कोई खास कमाल नहीं कर पाए जिसके कारण इस बार आरसीबी ने अपने टीम से सरफराज खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
इस सीजन में सऱफराज खान किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे हैं। आपको बता दें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ही मैच में सरफराज खान ने 46 रन बनाए और अपनी पारी के दौरान स्कूप शॉट खेलकर हर किसी को हैरान किया।