इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर इंडिया ए ने जीती ट्राई सीरीज, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
3 जुलाई,(CRICKETNMORE)। ऋषभ पंत के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंडिया ए ने ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड लायंस की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा
भारत के लिए खलील अहमद और दीपक चहर ने 3-3, शार्दुल ठाकुर ने 2 और कृणाल पांड्या ने 1 विकेट चटकाया।
Trending
इसके जवाब में इंडिया एक को ठीक-ठाक शुरुआत मिली, लेकिन टीम को नियमित अंतराल में झटके लगते रहे। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए। ऋषभ ने 62 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर (44 रन), मयंक अग्रवाल (40 रन), हनुमा विहारी (37 रन) औऱ कृणाल पांड्या ( नाबाद 34) ने अहम पारियों से जीत में अपना योगदान दिया।
CHAMPIONS!
— BCCI (@BCCI) July 2, 2018
India A beat England Lions by five wicket to win the tri-series final held at The Oval.
England Lions 264/9 in 50 overs (Hain 108, Khaleel 3/48, D Chahar 3/58) lose to India A 267/5 in 48.2 overs (Pant 64*, Iyer 44, M Agarwal 40) by 5 wickets. pic.twitter.com/2xzLS47vTX