सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर कियाएेसा ट्वीट, जरूर देखिए
हरारे, 2 जुलाई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक 100 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यहां जारी त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कदम रखते हुए यह मुकाम हासिल किया।
हरारे, 2 जुलाई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक 100 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यहां जारी त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कदम रखते हुए यह मुकाम हासिल किया। हालांकि मलिक इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 13 रन ही बना सके। इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की।
इस मौके पर शोएब को उनकी वाइफ औऱ भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी शुभकामनांए दी।
Trending
मलिक के बाद उनके हमवतन शाहिद अफरीदी का नाम है, जिनके खाते में 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच दर्ज हैं। अफरीदी के बाद तीसरे नंबर पर भारत को टी-20 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम हैं, जिन्होंने अभी तक 90 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।