Advertisement

VIDEO: 'मैंने ही 'राम सिया राम' बजाने को कहा था' केशव महाराज के खुलासे ने जीता दिल

साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद खुलासा किया है कि आखिर क्यों उनके बल्लेबाजी पर जाते ही 'राम सिया राम' गाना बजने लगता था।

Advertisement
VIDEO: 'मैंने ही 'राम सिया राम' बजाने को कहा था' केशव महाराज के खुलासे ने जीता दिल
VIDEO: 'मैंने ही 'राम सिया राम' बजाने को कहा था' केशव महाराज के खुलासे ने जीता दिल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 09, 2024 • 01:06 PM

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच हाल ही में संपंन्न हुई लिमिटेड ओवर और टेस्ट सीरीज के दौरान जब-जब केशव महाराज बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तब-तब डीजे ने 'राम सिया राम' गाना बजाया। विराट कोहली और केएल राहुल भी इस दौरान रिएक्शन्स देते दिखे। हालांकि, अब टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद केशव महाराज ने खुद खुलासा किया कि आखिरकार जब वो बल्लेबाजी के लिए उतरते थे तो 'राम सिया राम' क्यों बजाया जाता था?

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 09, 2024 • 01:06 PM

33 वर्षीय महाराज ने कहा कि उन्होंने ही ये अनुरोध किया था कि वो जब भी मैदान में आएं तो ये भक्ति गीत बजाया जाए। महाराज कहते हैं कि वो इस गीत के जरिए अपने शानदार करियर के लिए भगवान को धन्यवाद देते हैं। महाराज ने भारत के खिलाफ विभिन्न प्रारूपों में पांच विकेट लिए। बाएं हाथ के स्पिनर ने हाल ही में 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी 10 मैचों में 4.15 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए थे।

Trending

पीटीआई से बातचीत के दौरान महाराज ने कहा, "जाहिर तौर पर, कुछ ऐसा जो मैंने मीडिया महिला के सामने रखा और उस गाने को बजाने का अनुरोध किया। मेरे लिए, भगवान मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद रहे हैं, जो मुझे मार्गदर्शन और अवसर दे रहे हैं। इसलिए, ये कम से कम है जो मैं कर सकता हूं और ये हो भी जाता है क्योंकि आप अपने क्षेत्र में हैं। बाहर (मैदान में) चलते हुए बैकग्राउंड में 'राम सिया राम' बजता हुआ सुनना एक अच्छा एहसास है।''

Also Read: Live Score

हाल ही में, एक क्लिप वायरल हो गई थी जहां भारत के स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने महाराज से कहा कि जब वो बल्लेबाजी करने आते हैं तो 'राम सिया राम' बजाया जाता है, जिसके बाद महाराज ने हां में सिर हिलाया। इसी तरह विराट कोहली का हाथ जोड़कर तीरंदाजी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था।ये गाना हिंदू पौराणिक कथाओं में भगवान राम को समर्पित है। वहीं, अगर केशव महाराज की बात करें तो वो SA20 के आगामी संस्करण में डरबन सुपर जाइंट्स का नेतृत्व करेंगे, जो बुधवार, 10 जनवरी से शुरू होगा। वो 11 जनवरी को घरेलू मैदान पर एमआई केप टाउन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

Advertisement

Advertisement