इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने गुरुवार को कहा कि दुबई में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल खेलने से उनको काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल खेलने से मुझे यहां की धीमी पिचों को समझने में आसानी रहेगी।
रॉय ने कहा कि मुझे लगता है कि आईपीएल खेलने से मुझे लगता है कि इन पिचों पर प्रशिक्षण, खिलाड़ियों के आसपास रहने से निश्चित रूप से मानसिकता और इन पिचों के अभ्यस्त होने और यह जानने में मदद मिली है कि क्या उम्मीद की जाए। इसलिए, खिलाड़ियों को इससे फायदा होगा।
रॉय ने बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के साथ सैम कुरेन के इंग्लैंड के लिए मार्की टूनार्मेंट से बाहर होने पर निराशा जताई। स्टोक्स जहां मानसिक स्वास्थ्य के कारण खेल से ब्रेक लिया हुआ है वहीं, आर्चर को अपने दाहिने हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर की शिकायत की वजह से पूरे साल के क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है। जबकि सैम कुरेन को आईपीएल के मैच के दौरान पीठ की समस्या आ गई थी।