I want to be the best finisher in the world (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। पहले मैच में चेन्नई की टीम ने मुंबई को हराया और आगे आने वाले मुकाबलों की बात करे तो केकेआर बनाम आरसीबी, और पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स और 22 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वो आने वाले तीन सालों में खुद को दुनिया का सबसे बड़ा ऑलराउंडर बनते हुए देखना चाहते हैं।
भले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में वर्तमान में मिशेल मार्श से शानदार ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन साथ ही यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में ये देखना दिलचस्प होगा कि स्टोइनिस और मार्श में से कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाता है।