रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंडियन क्रिकेट टीम के दो बड़े नाम हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी काफी करीबी दोस्त भी हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब रोहित अपने साथी खिलाड़ी जडेजा से काफी नाराज हो गए थे और उन्हें जोरदार मुक्का मारना चाहते थे। दरअसल, ये घटना बेहद पुरानी है। जडेजा, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे एक साथ साउथ अफ्रीका में सफारी घूमने गए थे। इसी बीच जडेजा ने जंगल के बीच एक ऐसी हरकत की जिसके कारण हिटमैन अपना आपा खो बैठे और उन्होंने जैसे तैसे खुद को संभाला।
दरअसल इस सफारी के दौरान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और जडेजा को चीते को काफी करीब से देखने का मौका मिला था। लेकिन जब दो-तीन चीते भारतीय खिलाड़ियों के सामने आए तब वे सभी काफी घबरा गए। रोहित शर्मा सबसे ज्यादा डरे हुए थे और इसी बीच जडेजा ने अजीब शोर करते हुए चीते का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। जडेजा की ये हरकत रोहित को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने कई साल बाद एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया कि तब मेरा मन ऐसा था कि जडेजा को जोरदार मुक्का मार दूं।
