20 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की वन डे औऱ टी20 इंटरनेशनल टीम में शानदार वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक अब भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने कहा वह टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे और वह दोबारा सफेद जर्सी पहनना चाहते हैं। हाल ही में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर कार्तिक ने पाचवें वन डे में नाबाद 50 रन और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल में 48 रन का पारी खेली थी।
कार्तिक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था।
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा “ अब में भारत की वन डे औऱ टी20 इंटरनेशनल टीम का हिस्सा हूं और अब में टेस्ट टीम में दजगह बनाने की की कोशिश करना चाहता हूं। यह मेरा एक सुखद सपना है। मैं विराट कोहली की कप्तानी में एक बार दोबारा सफेद जर्सी पहनना चाहता हूं। मेरे पास जिस तरह से शॉट्स हैं उनसे मैं मिडल ऑर्डर में उपयोगी साबित सकता हूं।“